तीसरा अध्याय – एमएस एक्सेस में टेबल (Table) की Field Size व Field Properties

तीसरा अध्याय – एमएस एक्सेस में टेबल (Table) की Field Size व Field Properties टेबल के फिल्ड के नाम व उनके डाटा टाईप निर्धारित करते समय प्रत्येक फिल्ड के लिए उस फिल्ड के गुणो ( Properties) का भी निर्धारण किया जाता है जो कि टेबल के डिजाईन व्यू में जाकर किया जाता है। प्रत्येक फिल्ड के चयन के साथ निम्न प्रकार से फिल्ड प्राँपर्टी के विकल्पो दर्शाया गया होता हैः- इन प्राँपर्टिज के निर्धारण से पूर्व इन प्राँपर्टीज व डाटा टाईप के साईज (Size) व प्रारूप (Format ) को जानना भी आवश्यक है जो कि निम्न प्रकार से हैः- 1. 1. Number - जैसा की आपने पिछले अध्याय में पढा कि Number डाटा टाईप गणना करने के लिए उपयोग में लिया जाता है इसमें किसी का नाम, पता नहीं रखा जा सकता है यह केवल कोई राशि, दर व किसी भी जटिल या सरल गणितीय गणना के लिए उपयोग में लिया जाता है। इस संख्यात्मक डाटा टाईप के कुछ साईज भी होते है इसका उदाहरण इस प्रकार से है कि कोई भी गणितीय संख्या का साईज कई प्रकार से लिखा जा सकता है जैसे दशमलव व बिना दशमलव की संख्या, छोटी लंबाई की संख्या, बडी संख्या आदि। इस प्रकार से N...