एमएस एक्सेस सीखे, हिन्दी भाषा में

नमस्कार दोस्तों,

यदि आप कर्मचारी है या कोई स्टोर चलाते हैं, दुकानदार है, गृहिणी है, विद्यार्थी है या फिर इनमें से कुछ भी नहीं और आप अपना किसी भी तरह का डाटा आसान तरीके से सस्ते में स्टोर कर उसे आसान तरीके से उपयोग में लेना चाहते हैं तो उसके लिए पावरफुल एवम् किफायती डाटाबेस सॉफ्टवेयर एमएस एक्सेस,जो की माइक्रोसोफ्ट ऑफिस के साथ आता है उससे अच्छा व सस्ता विकल्प कोई नहीं हो सकता है।

इसमें आप डाटाबेस को अपनी इच्छा के अनुसार टेबल्स बनाकर आसान तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। फॉर्म्स के माध्यम से उसमे बदलाव कर सकते हैं। रिपोर्ट्स व क्वेरी के माध्यम से टेक्स्ट, एक्सेल, पीडीएफ, वर्ड, व अन्य कई प्रारूप में उस डाटा को आउटपुट ल सकते हैं। यही नहीं, आप वेब टेबल बनाकर इंटरनेट से भी डाटाबेस को उपयोग में ले सकते हैं।

अगर ये सब आप केवल 58 मिनट में सीखना चाहते हैं तो मेरा नीचे दिया गया पूरा वीडियो देखे व पूरा एमएस एक्सेस सीखने के लिए मेरे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे।







Comments

Popular posts from this blog

प्रथम अध्याय- एमएस एक्सेस क्या है, कैसे उपयोगी है।

तीसरा अध्याय – एमएस एक्सेस में टेबल (Table) की Field Size व Field Properties

दूसरा अध्याय – एमएस एक्सेस में टेबल (Table) क्या होती है एव टेबल के कितने डाटा टाईप होते है।